26.4 C
Bhopal
Tuesday, March 4, 2025

MP सरकार ने पेंशन को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब मिलेगी ये राहत

Must read

भोपाल। मध्य प्रदेश के पेंशनधारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। निर्धारित आयु पूरी करने के बाद, पेंशनर्स को अगले माह से अतिरिक्त पेंशन का लाभ मिलने लगेगा। 80 वर्ष की आयु पूरी करने वाले बुजुर्गों को 20% अतिरिक्त पेंशन मिलेगी। वित्त विभाग ने पेंशन पात्रता को लेकर उत्पन्न भ्रम को दूर कर दिया है। वहीं, 100 वर्ष की आयु पूरी करने पर पेंशनरों को 100% अतिरिक्त पेंशन दी जाएगी।

राज्य सरकार के पेंशनर्स को अतिरिक्त पेंशन उस आयु को पूरा करने के अगले महीने से मिलने लगेगी। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी पेंशनर की जन्मतिथि 01.08.1942 या 20.08.1942 है, तो उन्हें 01.09.2022 से 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। इसी तरह, अन्य पेंशनरों के लिए भी आयु की गणना के आधार पर अतिरिक्त पेंशन की पात्रता तय की जाएगी। इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि वित्त विभाग के पूर्व निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और वे यथावत लागू रहेंगे।

 

 

यह भी पढ़िए : MP में फिर लौटी ठंड, तापमान में गिरावट ,जानें आज का मौसम

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!