الرئيسية प्रदेश भोपाल कमलनाथ सरकार की जिस योजना को बताया फर्जी, अब उसी का ‘प्रचार’...

कमलनाथ सरकार की जिस योजना को बताया फर्जी, अब उसी का ‘प्रचार’ कर रही MP Government

फाइल फोटो

भोपालः मध्य प्रदेश में जब कमलनाथ सरकार सत्ता पर काबिज थी तो उन्होंने किसान कर्ज माफी योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को तत्कालीन सरकार की ड्रीम योजना बताया गया था. हालांकि कमलनाथ के बाद जब शिवराज सरकार सत्ता पर काबिज हुई तो सरकार ने किसान कर्ज माफी योजना को सबसे ज्यादा कोसा. हैरानी की बात ये है कि किसान कर्ज माफी योजना को जमकर कोसने के बावजूद कृषि विभाग की वेबसाइट पर अभी तक उस योजना का प्रचार हो रहा है|

बता दें कि कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर किसान कर्ज माफी योजना टॉप पर दिखाई दे रही है, जबकि कमलनाथ सरकार को सत्ता से गए कई माह का वक्त बीत चुका है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब कृषि मंत्री साफ कर चुके हैं कि उनकी सरकार किसानों के कर्ज माफ नहीं करेगी तो वेबसाइट पर किसान कर्ज माफी का प्रचार क्यों हो रहा है|

वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर शिवराज सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस का कहना है कि जब सरकार कर्ज माफी नहीं कर रही है तो किसान कर्ज माफी की योजना कृषि विभाग की वेबसाइट पर क्या कर रही है? कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह हमारी योजनाओं को लेकर वाहवाही लूटना चाहते हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वेबसाइट के जरिये किसानों को भ्रमित किया जा रहा है|

गुप्ता के अनुसार, भाजपा ने किसानों के लिए कुछ किया नहीं तो कमलनाथ सरकार के समय की योजनाओं को पोर्टल पर दिखा रही है. भाजपा सरकार की सभी योजनाएं भावन्तर जैसी फ्लॉप रही है|

error: Content is protected !!
Exit mobile version