भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बीजेपी आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को 48 विधानसभा क्षेत्रों की सीट का प्रभारी बनाया गया है।
वहीं जिम्मेदारी मिलने के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा कोलकाता पहुंचे हैं। यहां उनका बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल 294 विधानसभा सीटों में वोटिंग होनी है। 2021 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास होने वाला है। पहली बार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखाएगी।
Recent Comments