भोपाल | मध्य प्रदेश में साल 2021 का पहला महीना हल्की ठंड और गर्मी का अहसास कराने वाला रहा लेकिन पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव से बादल छाने लगे और कुछ क्षेत्रों में बारिश की बूंदों के साथ ही ओले भी गिरे मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक मौसम में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं|
कुछ दिनों पहले ही मौसम विभाग ने चेतावनी दे दी थी कि बंगाल की खाड़ी में हवाओं के परिवर्तन से मौसम में हल्की नमी आएगी नमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और झारखंड में बनी हुई है इसी कारण बुधवार को मध्य प्रदेश के 4 जिलों में बारिश के साथ ही 3 जिलों में ओलावृष्टि भी हुई|
मध्य प्रदेश के बालाघाट और सिवनी जिले में ओलावृष्टि से किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा. सिवनी के कुशीवाड़ा गांव में टमाटर और मिर्ची के पौधे टूट गए. सिवनी के अलावा विदिशा, छिंदवाड़ा, जबलपुर और रायसेन जिले में बारिश देखने को मिली|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप