الرئيسية एमपी समाचार MP News : Pakistan से मध्यप्रदेश में आए 6 हिंदू शरणार्थियों को...

MP News : Pakistan से मध्यप्रदेश में आए 6 हिंदू शरणार्थियों को मिली भारतीय नागरिकता

भोपाल : भोपाल के दो और मंदसौर जिले के चार शरणार्थियों को मिलाकर कुल छह लोगों को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे। भारतीय नागरिकता पाकर सिंधी समाज के इन लोगों के चेहरे खिल उठे। इनके अधरों पर मुस्कुराहट लौट आई।

नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के तहत पड़ोसी देशों के धार्मिक आधार पर पीडि़त हिन्दू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिलने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लंबे समय से नागरिकता के लिए परेशान हो रहे छह लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र दिए हैं। अब ये लोग भी देश के बाकी लोगों की तरह भारत के निवासी कहलाएंगे।

इधर नागरिकता मिलने के बाद सभी लोगों की आंखों में खुशी के आंसू दिखे। लोगों ने कहा कि अब तक शारणार्थी जीवन गुजार रहे थे। भारत की नागरिकता मिलने पर अब अपने नाम से जमीन व दुकान ले सकेंगे। नौकरी या निजी व्यवसाय कर सकेंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version