الرئيسيةएमपी समाचारMP News : ट्रक से 50 गोवंश के साथ जब्त किया 70...

MP News : ट्रक से 50 गोवंश के साथ जब्त किया 70 लीटर स्प्रिट, दो आरोपित गिरफ्तार

MP News : जिले में हो रहे अवैध गोवंश परिवहन के मामले पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रविवार को बलकवाड़ा पुलिस ने अवैध रुप से महाराष्ट्र ले जा रहे गौवंश से भरे ट्रक को पकड़ा। थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि खलघाट से महाराष्ट्र की ओ जा रहे एक ट्रक में करीब 50 से अधिक गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। इन गौवंश को वध के लिए खलघाट से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम हाइवे पर वाहन चेकिंग लगाई गई। पुलिस चेकिंग को देखते हुए वाहन चालक ट्रक को तेज रफ्तार से भगा कर आगे निकालकर ले गया। पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा करते हुए घेराबंदी कर उसे रोका। ट्रक के रुकते ही चालक व क्लीनर ट्रक से कूदकर भागने लगे। जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा।

थाना प्रभारी तिवारी ने बताया कि रोके गये ट्रक में तिरपाल व रस्सियों को हटाकर देखा तो अंदर बीच स्थान से लकड़ियों से दो पार्टीशन कर बैलों और गायों को क्रूरता पूर्वक भरा गया था।पशु स्थान अभाव से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। पशुओं को नीचे उतारने के बाद ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में दो सफेद प्लास्टिक की केन दिखायी दी। जिसके बारे में आरोपियों से पूछताछ करते केनो मे स्प्रिट से भरी होना बताया गया।

दोनों केन में 70 लीटर स्प्रिट पाया गया। ट्रक चालक यासिन पिता काले खां 32 निवासी नाहर सैय्यद दरगाह झोपड़ी नं 1 वार्ड नंबर 2 मंदसौर और क्लीनर का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मंजुर पिता हैदर 28 साल निवासी रलायता रोड मुल्तानपुरा थाना वायडीनगर जिला मंदसौर बताया। पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में संबंधित आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!