G-LDSFEPM48Y

MP News : यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा, चलने जा रही है ये ‘साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन’, देखें शेड्यूल

MP News :  रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 04314/13 बरेली – लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बरेली के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के बीना, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, हरदा स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

04314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से प्रति शनिवार को बरेली स्टेशन से 11.25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 2.55 बजे भोपाल पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस बरेली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से प्रति सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह 8.05 बजे प्रस्थान कर, रात 9.05 बजे हबीबगंज आएगी।

वहीं रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 04064/63 हजरत निजामुद्दीन-भुसावल के बीच द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेन बीना, गंज बासौदा, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। वहीं 04064 हजरत निजामुद्दीन भुसावल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 जुलाई से प्रति शुक्रवार एवं रविवार को हजरत निजामुद्दीन से दोपहर 3.05 बजे प्रस्थान कर रात 1.00 बजे भोपाल आएगी।

इसी प्रकार 04063 भुसावल-हजरत निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 11 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रति मंगलवार एवं रविवार को भुसावल स्टेशन से सुबह 6.00 बजे प्रस्थान कर शाम 7.40 बजे भोपाल आएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!