الرئيسية एमपी समाचार MP News : होटल का बिल न भरने पर पुलिसवाले और उसके...

MP News : होटल का बिल न भरने पर पुलिसवाले और उसके साथी की बीच चौराहे पर हुई जूते-चप्पलों से पिटाई

रायसेन : मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का हैं जहाँ गुरुवार को अजीबोगरीब वाकया हो गया. होटल का बिल न भरने पर पुलिसकर्मी और उसके साथी युवक की बीच चौराहे पर जबरदस्त पिटाई कर दी गई. इस घटना का विडियो सामने आते ही वायरल हो गया. फिलहाल इस मामले की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है. घटना रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, बरेली थाने में पदस्थ होमगार्ड देवेंद्र रघुवंशी अपने साथी के साथ यहां एक होटल पर खना खाने पहुंचे. खाना खाने के बाद उनसे होटल के स्टाफ ने बिल मांगा. बिल के रुपयों को लेकर उन सभी के बीच बहस होने लगी. बहस धीरे-धीरे इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होने लगी. इस बीच होटल का स्टाफ रघुवंशी और उसके साथी को लेकर बाहर निकल आया और फिर उनकी जूते-चप्पलों से पिटाई करने लगा. तीन चार लोग मिलकर दोनों पर टूट पड़े.

तथ्य सामने आते ही कार्रवाई की जाएगी

मामले को लेकर रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला ने कहा कि मुझे वीडियो द्वारा इस घटना की जानकारी मिली है. इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अभी तक किसी भी पक्ष ने इसकी शिकायत नहीं की है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version