MP News : पत्नी बोली- सेल्फी लेनी है ऊपर चढ़ जाओ, फिर दे दिया पति को धक्का

भोपाल. शादी के कुछ दिन बाद ही पति की वो हालत हो गई है कि अब वह शायद ही अपने पैरों पर खड़ा हो सके. तीन मंजिला मकान से गिरने की वजह से उसका जबड़ा-हाथ-पैर टूट गए हैं. पत्नी ने सेल्फी के बहाने उसे तब तक धक्का दिया, जब तक वह गिर नहीं गया. शुरुआत में तो उसे मजाक लगा था, लेकिन फिर स्थिति गंभीर हो गई और उसकी जान पर बन आई. घटना करीब 12 दिन पहले की है. पति के होश में आने के बाद अब खुलासा हुआ है. पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, घटना प्रोफेसर कॉलोनी स्थित जैन मंदिर के पास सैनी परिवार में 20 जून को घटी. धर्मेंद्र के गिरने के बाद उसकी स्थिति गंभीर हो गई. उसे सुमन और शिवम ने अस्पताल में भर्ती कराया. उसके शरीर में कई जगह चोटें मिलीं. पुलिस ने बताया कि 27 साल के धर्मेंद्र सैनी की शादी कुछ दिनों पहले ही सुमन यादव से हुई. धर्मेंद्र पत्नी, पैरेंट्स, छोटे भाई और भांजे के साथ यहीं रहते हैं. घटना के बाद वे बेहोश हो गए थे. अब उन्हें होश आ गया है. उनकी शिकायत के बाद पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

लड़के ने बताया- कैसे हुई घटना

उसने पुलिस को बताया- जहां से मैं गिरा वहां की ऊंचाई करीब 30 फीट थी. सुमन सेल्फी लेने के लिए छत पर चलने की जिद कर रही थी. मैं उसके साथ ऊपर गया. उसके कहने पर मैं छत की मुंडेर पर बनी दीवार के दोनों तरफ पैर डालकर बैठ गया. तभी सुमन आई और मजाक करते हुए मुझे धक्का दिया. एक बार तो मैं संभल गया और उसको मना किया. लेकिन सुमन नहीं मानी और मुझे धक्का देती रही. आखिरी बार उसने धक्का दिया तो मैं संभल नहीं सका और सीधा नीचे गिरा.

धर्मेंद्र के परिजनों ने बताया कि दोनों की शादी 30 अप्रैल को हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे को पसंद किया था. घटना के बाद सुमन कुछ दिन धर्मेंद्र के पास अस्पताल रही फिर मायके चली गई. पुलिस का कहना है कि महिला का मायका भोपाल में ही है. उससे संपर्क करेंगे तो स्थिति और भी स्पष्ट हो जाएगी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!