الرئيسية एमपी समाचार MP Police Constable Exam Date : एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए...

MP Police Constable Exam Date : एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए इस महीने जारी हो सकती है नई परीक्षा डेट

file photo

MP Police Constable Exam Date : एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे करीब 10 लाख अभ्यर्थियों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एगजमिनेशन बोर्ड (PEBMP) की आधिकारिक वेबसाइट पर इस माह जल्द ही परीक्षा की नई डेट जारी हो सकती है।

एमपीपीईबी ने इसी साल एमपी पुलिस में 4000 कांस्टेबल जीडी भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 6 अप्रैल 2021 से राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में शुरू होनी थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह एमपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी।

इस संबंध में सूचना जारी करते हुए एमपीपीईबी ने अपनी वेबसाइट peb.mp.gov.in पर सूचना प्रकाशित करते हुए कथा था कि नए परीक्षा कार्यक्रम के बारे में शीघ्र ही सूचना जारी की जाएगी। उम्मीद है कि अब जुलाई के अंत तक इस संबंध में बोर्ड की ओर से कोई सूचना जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि लाइवहिन्दुस्तान के साथ ही बोर्ड की वेबसाइट भी समय-समय पर देखते रहें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version