भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने फिर एक बार ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर हलचल मच गई है। उन्होने अपने एक हालिया बचान में ‘अजान’ को लेकर आपत्ति जताई है। इसका वीडियो इटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल, बैरसिया में रामादलम के बैनर तले मंदिर निर्माण के दो वर्ष पूर्ण होने पर बैरसिया में विजय उत्सव मनाया और शोभायात्रा निकाली गई।
इस कार्यक्रम में मंगलवार देर शाम साध्वी पहुंची। वहीं मंच से आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह पांच बजकर कुछ मिनट पर बहुत जोर-जोर से आवाजें आती है। वो आवाजें लगातार आती है। सबकी नींद हराम होती हैं। नींद खराब हो जाती है। कुछ बीमार होते हैं, उनको भी तकलीफ होती है। साध्वी प्रज्ञा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा कि साधु सन्यासियों की साधना का भी यही वक्त होता है और उनकी साधना भी में इससे परेशानी होती है। अब भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने इस तरह का बयान जारी किया है। वहीं साधना भंग होने की बात भी कही है।
प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भोपाल सांसद को ‘अजान’ से तकलीफ हो रही है। कभी उन्होंने गैस पीड़ितों की आवाज क्यों नहीं उठाई। एम्स में गड़बड़ी के बारे में वे सिर्फ बाते करती रही, लेकिन कोई आवाज नहीं उठाई। वे इसलिए इस तरह के बयान देती हैं क्योंकि वे भोपाल का विकास नहीं कर पाई। कोरोना के समय वे गायब रही। हर तरफ असफल हो गईं इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए वे इस तरह के बयान दे रही है।
Recent Comments