MP रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से नर्मदापुरम संभाग की औद्योगिक प्रगति को मिलेगा नया बल

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के औद्योगिक के लिए शुरू की गई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव सीरीज पर लगातार काम कर रहे हैं। अगले महीने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का 6वां आयोजन किया जाएगा, जो 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में होगा। इस बार के कॉन्क्लेव का फोकस कृषि आधारित उद्योग, फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स और MSME के विकास पर होगा। इस बार रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन नर्मदापुरम् के डिवीजनल आईटीआई में किया जाएगा।

औद्योगिक विकास पर रहेगा फोकस
राज्य सरकार पिछले 5 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव इवेंट को देखते हुए इस बार के इवेंट में उद्योगों की बढ़ोतरी, निवेश की संभावनाओं और रोजगार सृजन के मौके को बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। इस कॉन्क्लेव के जरिए नर्मदापुरम, हरदा, और होशंगाबाद में पहले से स्थापित उद्योगों को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही एग्रीकल्चर प्रोसेसिंग, सोयाबीन तेल, मसाला प्रोडक्टशन और मिल्क प्रोसेसिंस जैसी इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जाएगा, क्योंकि ये वो इंडस्ट्रिज है जो इन क्षेत्रों का मुख्य आर्थिक आधार है। इसके अलावा क्षेत्र की खनिज संपदा का इस्तेमाल कर निर्माण और बाकी उद्योगों से भी स्थानीय विकास को रफ्तार देने की कोशिश की जा रही हैं।

स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूत
नर्मदापुरम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कृषि, फूड प्रोसेसिंग, खनिज, MSME और टूरिज्म सेक्टर में निवेश के मौके पर चर्चा की जाएगी। सीएम मोहन यादव की कोशिशों के प्रदेश में एक उद्योग-हितैषी वातावरण बना है। इससे प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में तेजी से प्रगति हो रही है। नर्मदापुरम और इसके आसपास के होशंगाबाद, हरदा जैसे क्षेत्रों में MSME, कृषि आधारित उद्योग और टूरिज्म सेक्टर में कई संभावनाएं हैं, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!