इंदौर : सफाई और कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर देशभर में नंबर वन इंदौर अब महंगाई में भी सबसे आगे हो गया है। इसमें रजिस्ट्री, रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल, बिजली और यहां तक कि पानी में भी इंदौर महंगाई में नंबर वन बन गया है। जबकि दूसरे राज्यों में इनके दाम इंदौर की तुलना में कम हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार कोरोनाकाल में आम जनता को राहत देने के बजाय अपना खजाना भरने पर ज्यादा ध्यान दे रही है।
बिजली: सरप्लस बिजली वाला मध्यप्रदेश कई राज्यों को बिजली बेच रहा है. लेकिन हैरत की बात यह है कि जो हमसे बिजली खरीद रहे हैं, वे मध्यप्रदेश के मुकाबले सस्ती बिजली बेच रहे हैं। हमारे यहां बिजली की न्यूनतम दर 4 रुपए यूनिट तक है। जबकि दिल्ली अपने यहां एक यूनिट भी बिजली का उत्पादन नहीं करता है। मध्यप्रदेश से खरीद कर 3 रुपए प्रति यूनिट तक बेच रहा है। राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र में भी बिजली मध्यप्रदेश के मुकाबले 25 पैसे से लेकर सवा रुपए प्रति यूनिट तक सस्ती है।
रजिस्ट्री: मध्यप्रदेश में संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए साढ़े 12 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी वसूली जा रही है। जबकि इंदौर से 500 किमी दूर मध्यप्रदेश की बॉर्डर खत्म होते ही आप महाराष्ट्र में प्रवेश करते हैं तो यहां ड्यूटी 3 से 4 फीसदी ही ली जा रही है। यही स्थिति दिल्ली. गुजरात जैसे राज्यों की है। इंदौर से हर साल 500 से 700 करोड़ रुपए स्टाम्प ड्यूटी से इंदौर ही सरकार को देता है। इंदौर में जो 12.50 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी वसूली जाती है, उसमें स्टाम्प ड्यूटी तो मात्र 5.50 प्रतिशत ही है। इसमें 3 प्रतिशत स्मार्ट सिटी, 1 प्रतिशत नगर निगम और 3 प्रतिशत पंजीयन शुल्क लगता है।
पानी: इंदौर में पानी की दर भी कई राज्यों से काफी ज्यादा है। 350 रुपए तक का बिल इंदौरियों से वसूला जा रहा है। जबकि दिल्ली, महाराष्ट्र में 200 से 250 रुपए तक ही पानी का बिल जारी हो रहा है। नगर निगम ने कुछ समय इस फीस को और बढ़ाने का प्रस्ताव परिषद से पास करवा लिया था. लेकिन विरोध के बाद इसे वापस ले लिया गया था।
पेट्रोल-डीजल: पेट्रोल-डीजल के मामले में भी इंदौर देश के चार बड़े महानगर दिल्ली. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई से भी आगे है। इंदौर में पेट्रोल 107 और डीजल 98 रुपए लीटर है, वहीं मुंबई में पेट्रोल 105.24 और डीजल 96.72 रुपए लीटर, दिल्ली में पेट्रोल 99.16 रुपए लीटर और डीजल 89.18 रुपए लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 100.13 रुपए लीटर और डीजल 93.72 और कोलकाता में पेट्रोल 99.04 रुपए लीटर और डीजल 92.03 रुपए लीटर है।.
रसोई गैस: रसोई गैस के मामले में भी इंदौर देश के चार बड़े महानगरों से आगे है। इंदौर में 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर के दाम 862 रुपए है, वहीं दिल्ली में 809 रुपए, कोलकाता में 835 रुपए, मुंबई में 809 रुपए और चेन्नई में 825 रुपए है।