G-LDSFEPM48Y

साइकल पर दिखे सांसद शंकर लालवानी और विधायक तुलसी सिलावट , कही ये बात

इंदौर | फिट इंडिया के अन्तर्गत रविवार सुबह साइक्लोथॉन का आयोजन कड़कड़ाती ठंड में किया गया। साइकल चलाने वाले युवाओं ने तो इस ठंड का लुत्फ लिया और उत्साह के साथ साइकल चलाई। इधर शुरुआत करने सांसद शंकर लालवानी और विधायक तुलसी सिलावट भी सुबह नेहरू स्टेडियम पहुंच गए थे। इस ठंड में जहां विधायक तुलसी सिलावट कोट पहनकर पहुंचे थे, वहीं सांसद शंकर लालवानी लोअर टी-शर्ट में ही साइकल चलाने पहुंचे। नेहरू स्टेडियम से चार किलोमीटर की यह साइकल यात्रा जीपीओ, शिवाजी वाटिका, गीता भवन से होते हुए वापस नेहरू स्टेडियम पहुंची। कुछ ही दूरी बाद सांसद-विधायक वापस हो गए थे।

गौरतलब है कि फिट इंडिया मूवमेंट 29 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा। चार साल तक चलने वाले इस अभियान में हर साल नई मुहिम को जोड़ा जाएगा। पहले साल फिजिकल फिटनेस का अभियान चलाया जाएगा जबकि दूसरे साल खाने की आदत को लेकर अभियान चलाया जाएगा। तीसरे साल पर्यावरण का स्वच्छ रखने को लेकर अभियान चलाया जाएगा।

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!