Saturday, April 19, 2025

MP राज्‍य सेवा और वन सेवा-2020 का परीक्ष रिजल्ट घोषित

इंदौर।मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने शनिवार को राज्य सेवा प्री-2020 और राज्य वन सेवा प्री परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जुलाई 2021 में हुई इस एग्जाम के रिजल्ट का अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे। रिजल्ट से संबंधित सभी जानकारी आयोग ने वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

राज्य सेवा में कुल 7711 अभ्यर्थी, राज्य वन सेवा में 3129 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं। ये अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया पूरी कर मेन्स एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। राज्य सेवा प्री एग्जाम-2020 पिछले साल 20 जुलाई को आयोजित की थी, जबकि राज्य वन सेवा प्री परीक्षा 25 जुलाई को हुई थी। दोनों की एग्जाम दो सत्रों में ली गई थी। खास बात यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश के पत्र एफ7/46/2020/आ.प्र/एक दिनांक 15 दिसंबर 2020 के परिपालन में अनारक्षित श्रेणी के पदों को 40% मान्य करते हुए एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का प्रतिशत यथावत रखते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 का प्री का रिजल्ट घोषित किया है।

उम्मीदवारों प्री एग्जाम में मेन्स एग्जाम के लिए 20 गुना+समान अंक प्राप्त प्रावधिक रूप से क्वालिफाइड 7711 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। इसी प्रकार राज्य वन सेवा प्री-2020 के 3129 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया है। यानी कुल पदों के मुकाबले 20 गुना उम्मीदवारों को अगले दौर के लिए चयनित किया है। ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद के चलते आयोग ने सामान्य प्रशासन की सिफारिश मानते हुए ओबीसी वर्ग का चयन तो 27% के अनुपात में किया है। वहीं, अनारक्षित वर्ग के भी 40% उम्मीदवारों का चयन किया है।

इन एग्जाम में जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है वे आगे की प्रक्रिया में शामिल होंगे। यानी अब इनके लिए आवेदन पत्र भरने की तारीख घोषित की जाएगी। इसके बाद मेन्स एग्जाम होगी। संभवत आगामी तीन माह बाद ये एग्जाम हो सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!