भोपाल।मध्यप्रदेश के तीन बच्चों को सोमवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया है। इन बच्चों में हरदा के अनुज जैन, अनूपपुर की बनीता दास और इंदौर के अवि शर्मा हैं। बनीता दास ने नासा स्पेस फाउंडेशन और अंतर्राष्ट्रीय खगोल शाखा के मिशन में एक क्षुद्र ग्रह की खोज की है। अनुज जैन को ये सम्मान शैक्षणिक क्षेत्र के लिए दिया गया है। इंदौर के अवि शर्मा देशभर के 120 विद्यार्थियों को वैदिक गणित पढ़ाते हैं। अवि ने बाल रामायण भी लिखी है। इसमें संपूर्ण रामायण से कुछ खास बातों को लिया गया है। इसमें हिंदी के 250 छंदों को शामिल किया गया है।
PM ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बातचीत की। ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में PM बच्चों से वर्चुअली मुखातिब हुए। अवि शर्मा से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा कि आप तो लेखक हैं, बालमुखी रामायण लिखी है। इतना काम कैसे कर पाते हैं। बचपन बचा है कि वो भी खत्म हो गया है? जवाब में अवि ने कहा- उन्हें पौराणिक कथाओं से प्रेरणा मिलती है।
पीएम ने सुनाया उमा भारती के बचपन का किस्सा PM ने भाजपा नेता उमा भारती के बचपन का किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया- 40-45 साल पहले, गुजरात में उमा व्याख्यान देने गई थीं। मंच पर उन्हें देखकर मुझे लगा कि मध्यप्रदेश की जमीन में ही कुछ ऐसा है कि यहां विद्वान बचपन में ही तैयार हो जाते हैं। जानिए प्रदेश के बाल पुरस्कार विजेताओं को…