भोपाल :- राजधानी भोपाल में रविवार को झमाझम बारिश हुई। सावन से एक दिन पहले हुई इस बारिश के कारण कई इलाकों में पानी जमा हो गया है। बारिश के चलते एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं पानी जमा होने से परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।
हालांकि मानसून पूरे मध्य प्रदेश में सक्रिय है। बीते शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई हैं। रविवार सुबह से राजधानी भोपाल में बारिश हो गयी थी। भोपाल के अलावा रीवा, इंदौर और उज्जैन संभागों में भी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है।
भीषण गर्मी के कारण इस साल देश सहित मध्यप्रदेश के कई इलाकों को मई-जून महीने में ‘हीट वेव’ का सामना करना पड़ है। अनुमान है कि जुलाई में होने वाली बारिश से लोगो को गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी।