जबलपुर। मंडला और जबलपुर जिले में पांच हजार 315 करोड़ रुपये की लागत से 543 किलोमीटर लंबी 13 सड़क परियोजनाओं का केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। 13 में से आठ परियोजना जबलपुर जिले की हैं। इनमें नरसिंहपुर जिले की हिरन नदी से सिंदूर नदी तक की 53 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसका लोकार्पण किया जाएगा। वहीं, जबलपुर से कुंडम, बरेला से मानेगांव, मानेगांव से राष्ट्रीय राजमार्ग 45, राष्ट्रीय राजमार्ग 45 से कुश्ानेर, कुश्ानेर से अमझर, कुंडम से निवास और जबलपुर का एक किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर विस्तारीकरण्ा शामिल है। वहीं, मंडला जिले में कुंडम से शहपुरा, शहपुरा से डिंडौरी, डिंडौरी से सागर टोला, डिंडौरी से मंडला और समनापुर से बजाग तक का मार्ग का शिलान्यास करेंगे।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को सुबह 11:10 बजे मंडला जिले के महाराजपुर संगमघाट हैलीपेड में पहुंचेंगे तथा 11:15 बजे हैलीपेड से पुलिस ग्राउंड मंडला के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद वे सुबह 11:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे पुलिस ग्राउंड से हैलीपेड महाराजपुर संगमघाट के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वे हेलिकाप्टर से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर एक बजे जबलपुर पहुंचेंगे, यहां वेटनरी कालेज में 4054 करोड़ की लागत से कुल 214 किमी लंबी आठ सड़क परियोजनाओं को शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसमें हिरन नदी-सिंदूर नदी खंड (नौरादेही वन्यजीव क्षेत्र को छोड़कर) का फोरलेन चौड़ीकरण का लोकार्पण करेंगे।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सात नवम्बर की सुबह 10.45 बजे नागपुर से विशेष विमान द्वारा जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचेंगे और यहां से हेलीकाप्टर द्वारा मंडला प्रस्थान करेंगे। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री मंडला में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर एक बजकर दस बजे हेलीकाप्टर द्वारा कोबरा ग्राउंड, जबलपुर आयेंगे तथा दोपहर 1.15 बजे वेटरनरी कालेज ग्राउंड में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
मंत्री गडकरी दोपहर 2.45 बजे होटल सत्य अशोका में चेम्बर आफ कामर्स द्वारा आयोजित दोपहर भोज में शामिल होंगे। दोपहर 3.30 बजे से शाम 4.45 बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा। गडकरी शाम पांच बजे स्व. भगवतीधर वाजपेयी की स्मृति में मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 6.45 बजे डुमना एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे। किमी लंबी रिंग रोड से बदलेगी जबलपुर की तस्वीरशहर के अंदर यातायात का दवाब होगा कम, छह राष्ट्रीय राजमार्ग जुडेंगे, 4054 करोड़ की लागत से आठ सड़क परियोजनों का केंद्रीय मंत्री आज करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास, महाकोशल अंचल में जबलपुर समेत मंडला, डिंडौरी, नरसिंहपुर को मिलेगा लाभ
महाकोशल अंचल में विकास को रफ्तार देने के लिए सड़क परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास सोमवार को होने जा रहा है। 4054 करोड़ रुपये की लागत से कुल 214 किमी लंबी आठ सड़क परियोजना को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। इसमें सबसे बड़ी परियोजना जबलपुर रिंग रोड़ है जिसकी लागत करीब 3093 करोड़ रुपये है। रिंग रोड बनने जबलपुर के विकास की तस्वीर बदल जाएगी। शहर से यातायात का बोझ कम होगा। न सिर्फ यातायात बल्कि रोजगार, व्यापार और पर्यटन को भी गति मिलेगी। केंद्रीय मंत्री वेटनरी कालेज परिसर से सभी योजनाओं का दोपहर एक बजे शिलान्यास एवं लोकर्पण करेंगे।
परियोजनाओं शिलान्यास और लोकार्पण के मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन डा.वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, राज्य मंत्री लोक निर्माण सुरेश धाकड़, सांसद राकेश सिंह, सांसद उदय प्रताप सिंह, सांसद कैलाश सोनी, विवेक कृष्ण तन्खा राज्यसभा सदस्य, सुमित्रा बाल्मिकि राज्यसभा सदस्य, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नाू, विधायक अजय विश्नोई, विधायक सुशील तिवारी, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक नंदनी मरावी, विधायक संजय यादव, विधायक जालम सिंह पटेल, विधायक संजय शर्मा, विधायक विनय सक्सेना, विधायक डा. अशोक मर्सकोले मौजूद रहेंगे।