भोपाल | मध्य प्रदेश में नौतपा का पहला दिन खूब तपा. 14 दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा तो वहीं भोपाल में मौसम के तेवर थोड़े नरम दिखे. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि तूफान यास के असर के चलते कल से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. भोपाल में नौतपा के पहले दिन दिन का तापमान 39.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. ऐसा 7 साल बाद हुआ जब नौतपा के पहले दिन पारा 40 डिग्री तक नहीं पहुंच सका हालांकि सोमवार के मुकाबले दिन के तापमान में 0.6 डिग्री का इजाफा हुआ. इसके बावजूद तापमान सामान्य से 1 डिग्री कमरहा. दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई. रात का तापमान 23.4 डिग्री रहा. 24 घंटे में तापमान में 2.6 डिग्री की गिरावट हुई जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम रहा.
मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में भी तूफान यास का असर दिखाई देगा. तूफान ताऊ ते गुजरने के बाद अब बाद यास से भी कुछ जगहों पर पर असर होगा. कल से कुछ जिलों में गरज चमक के हल्की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में कही कही बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. बूंदाबांदी के चलते तपिश का लोगों को अहसास नही होगा. नौतपा के बीच तूफान यास के असर से बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
नौतपा की शुरुआत से पहले ही मौसम विभाग ने कहा था कि इस बार नौतपा के शुरुआती 4 दिन ही गर्मी लोगों को झुलसाएगी. 4 दिनों के बाद प्रदेश में बारिश की संभावना है. बारिश होने से इस बार नौतपा ज्यादा गर्म नहीं रहेगा. तापमान ना बढ़ने से लोगों को तपिश और तीखी गर्मी से निजात मिलेगी. बीते 9 सालों में सिर्फ चार बार ही नौतपा सबसे ज्यादा गर्म रहा है