भोपाल | मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (ADPO) के 92 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. सरकारी नौकरी के इच्छुक युवा एमपीपीएससी एडीपीओ भर्ती 2021 के लिए 17 जून से 16 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन एमपी पीएससी की वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन करना है. सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
वैकेंसी का विवरण
कुल वैकेंसी- 92
सामान्य वर्ग- 25, एससी- 15, एसटी- 18, ओबीसी- 25, आर्थिक रूप से पिछड़े- 09
शैक्षिक अर्हता – अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त लॉ कॉलेज या विवि से लॉ में स्नातक होना चाहिए. प्रथम श्रेणी वाले या बार में विधि व्यवसाय में दो वर्ष पूरा करने वाले या उच्चतर योग्यता वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी. इसके अलावा एमपी के रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है.
सैलरी- सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पद पर चयनित अभ्यर्थियों को छठे वेतन आयोग के अनुसार 9300-34800+4200 ग्रेड पे की सैलरी मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र के दोनों भागों में 40-40% अंक हासिल करना अनिवार्य है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इंटरव्यू के लिए रिक्त पदों से तीन गुना अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा.