इंदौर।मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की संशोधित तिथि जारी कर दी है। प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को होगी। दो शिफ्ट में होने वाली परीक्षा में कोरोना संक्रमित छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। पीएससी ने गुरुवार को इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिए। इससे पहले ही राज्य सेवा परीक्षा दो बार स्थगित हो चुकी है।
राज्य सेवा परीक्षा पहले 11 अप्रैल को होना थी। उस दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण परीक्षा आगे बढ़ा दी गई थी। बाद में 20 जून को तिथि घोषित हुई लेकिन कोरोना से एक बार फिर परीक्षा आगे बढ़ा दी गई। अब प्रारंभिक परीक्षा के दोनों पेपर 25 जुलाई को होंगे। करीब तीन लाख आवेदन पीएससी में पहुंचे हैं। पीएससी ने निर्देश जारी किया है कि परीक्षा में ऐसे छात्र जो परीक्षा से ठीक पहले कोरोना से संक्रमित हुए हैं वेे भी शामिल हो सकेंगे। ऐसे छात्रों को अपनी जांच रिपोर्ट पहले जिला कलेक्टर या संभाग कमिश्नर को सौंपना होगी। इन आवेदकों के लिए अलग से परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की जाएगी।