रीवा। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने रीवा में आउटसोर्स कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और उन्हें बर्खास्त करने की धमकी दी। उन्होंने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को फटकारते हुए कहा कि पहले ये नौकरी मांगते हैं और बाद में दादागिरी पर उतर आते हैं। डिप्टी सीएम ने सभी कर्मचारियों को हटाकर नई भर्ती करने की बात कही और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
आउटसोर्स कर्मचारियों पर डिप्टी सीएम का गुस्सा
रीवा के संजय गांधी अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और गांधी मेमोरियल के आउटसोर्स कर्मचारी अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के बाहर बीते 5 दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। शनिवार को कर्मचारी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के निवास पर पहुंचे। हालांकि, डिप्टी सीएम ने उनसे मिलने के बजाय गुस्से में तीखी प्रतिक्रिया दी।
पहले नौकरी मांगते हैं, फिर दादागिरी करते हैं
डिप्टी सीएम ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि ये लोग पहले हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हैं और बाद में अनुशासनहीनता पर उतर आते हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी कर्मचारियों को हटा देना चाहिए और नई नियुक्तियां करनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल में तोड़फोड़ और गंदगी फैलाई है। डिप्टी सीएम ने पुलिस को आदेश दिया कि गड़बड़ी करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करें।
तोड़फोड़ के आरोप और कानूनी कार्रवाई
आउटसोर्स कर्मचारियों पर तोड़फोड़ और अव्यवस्था फैलाने के आरोप लगाए गए हैं। डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि ऐसे कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन सुनील ने भी कड़ी कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि जो लोग अस्पताल में तोड़फोड़ और गंदगी फैलाने के दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे।