MP के वित्तमंत्री का तलवार चलाने का अलग स्टाइल, लोग देख रह गए हैरान

मंदसौर। मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा का तलवार घुमाते हुए एक वीडियो सामने आया है। वीडियो मंदसौर बंजारी बालाजी में विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के प्रशिक्षण शिविर का बताया जा रहा है। शिविर में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए हथियार चलाना सिखाया जा रहा है। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में भ्रमण करते हुए रविवार शाम को शिविर में पहुंच गए, जहां बच्चों को तलवारबाजी करता देख उन्होंने भी तलवार थाम ली। इसके बाद अपने चिर परिचित अंदाज में कुछ देर तक तलवार घुमाते रहे।

 

 

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा अखाड़ों के शौकीन हैं। स्कूल और फिर कॉलेज में पढ़ाई करते हुए भी वे अखाड़ा जाना नहीं छोड़ते थे। मंत्री देवड़ा को लाठी, तलवारबाजी और मलखंब में महारत हासिल है। जहां भी अखाड़े के करतब दिखाई देते हैं, मंत्री खुद को रोक नहीं पाते है। गाहे-बगाहे वे दो-दो हाथ आजमाते हुए दिखाई दे ही जाते हैं। इससे पहले भी वे ऐसा कई बार कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!