ग्वालियर। ग्वालियर पहुँची मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करने के लिए पूरा ग्वालियर रेल्वे स्टेशन ढोल नगाड़ों की आवाज से गूंज उठा, भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय यात्रियों और स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट्स भी वंदे भारत ट्रेन का आत्मीय स्वागत करते नजर आए, इस ट्रेन की काफी समय से प्रतीक्षा की जा रही थी सांसद विवेक शेजवलकर से लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस ट्रेन के ग्वालियर हॉल्ट के लिए तमाम प्रयास किए थे वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया और ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भी लिखे थे
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भोपाल से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद मध्यप्रदेश को एक बड़ी सौगात मिली है इसे लेकर स्थानीय निवासी और खासतौर पर उद्योग जगत के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, पहली बार ग्वालियर आई वंदे भारत ट्रेन के अंदर का इंटीरियर और सजावट को देखकर यात्रियों के साथ स्टूडेंट्स भी काफी खुश नजर आए, आपको बता दें कि यह देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन है जो मध्यप्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी, शताब्दी एक्सप्रेस के बाद दूसरी ऐसी ट्रेन है जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।