الرئيسية प्रदेश MP की लीला साहू बोली- गया नवंबर, गई बरसात, नेताजी का वादा...

MP की लीला साहू बोली- गया नवंबर, गई बरसात, नेताजी का वादा बह गया साथ

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले की रहने वाली लीला साहू एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने सीधी जिले के सांसद को उनका वादा याद दिलाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनका एक वीडियो जुलाई में काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके क्षेत्र में आने वाली सड़क बनवाने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि हमने एमपी के सभी 29 बीजेपी सांसद जितवाए हैं। ऐसे में नपद सीधी के खड्डी खुर्द वाली सड़क बनवा दीजिए।

इसके बाद सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने नवंबर में सड़क बनाने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ है। इसे लेकर उन्होंने फिर वीडियो बनाया है जो वायरल हो गया है। वीडियो में लीला साहू कहती हैं, ‘आपको क्या लगता था, हम नहीं लौटेंगे? नहीं जबतक इसे तोड़ेंगे नहीं, तबतक नेताजी को छोड़ेंगे नहीं। गई नवंबर, गई बरसात, नेता का वादा बह गया साथ। हम आप लोगों को बताना चाहते हैं कि हमारे सीधी जिले के जो नेताजी हैं माननीय सांसद जी डॉ. राजेश मिश्रा जी। उन्होंने कहा था कि नवंबर में काम शुरू हो जाएगा लेकिन आज तक यहां काम शुरू नहीं हुआ है। सांसद जी कह रहे थे कि हम वर्किंग मीडिया वाले हैं सोशल मीडिया वाले नहीं। अब आपका वर्किंग मीडया कहां गया सांसद जी। कोई वर्किंग मीडिया नहीं दिख रहा है। कोई बदलाव नहीं हुआ। बरसात बीत गई, नवंबर बीत गया।’

बघेली भाषा में माननीयों से सड़क बनवाने की गुहार लगाने वाली लीला साहू का एक वीडियो इसी साल जुलाई में वायरल हुआ था। तब सड़क निर्माण का मुद्दा पीएम मोदी तक पहुंचा था। हरकत में आए सीधी सांसद ने सड़क बनवाने का वादा भी किया था। जिसके पूरा न होने पर लीला ने एक बार फिर वीडियो के जरिए तंज कसा है। जिसपर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि नेताओं की बात पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version