G-LDSFEPM48Y

सांसद के प्रतिनिधि ने शादी में पिस्टल से ठोके फायर

इंदौर। इंदौर के सांसद प्रतिनिधि ने पिस्टल से दे दनादन फायर कर दिए। उनके चाहने वालों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस को भी जानकारी लगी। लेकिन शिकायत नहीं होने से कार्रवाई नहीं हुई। गोली चलाने वाले नेता की पत्नी गांव की सरपंच भी है।

 

देपालपुर के ग्राम दतौदा में रहने वाले दिलीप जाट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिलीप जाट नाचते हुए एक शादी समारोह में पिस्टल से फायर कर रहे हैं। काफी लोग इस दौरान उनके साथ मौजूद हैं। कुछ लोगो ने इसका वीडियो भी बनाया है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस ने मामले में संज्ञान नहीं लिया।

 

 

दिलीप जाट बीजेपी में कई सालों से जुड़े हुए हैं। उनकी छवि बड़े नेताओं में की जाती है। इंदौर के सांसद शंकर ललवानी के प्रतिनिधि होने के साथ ही वह सरपंच पति भी हैं। एसपी भगवतसिंह बिरदे ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर चलते रहते हैं। शिकायत उन तक नहीं पहुंची है। अगर शिकायत होती है तो कार्रवाई करेंगे। इंदौर क्राइम ब्रांच ऐसे सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वाले अपराधी और लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है। कुछ दिन पहले ही सलमान लाला, आकाश बकरी, भय्यू सुरीला सहित अन्य लोगों पर क्राइम ब्रांच ने हथियारों की नुमाइश करने पर कार्रवाई की थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!