ग्वालियर। ग्वालियर में सभापति पद को कब्जाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी में जबरदस्त होड़ चल रही है, लेकिन पार्षदों की संख्या ज्यादा होने के बाद बीजेपी का दावा है कि कुछ ही देर में उसका सभापति मनोज तोमर के रूप में नामित होगा। इस बीच बीजेपी विधायक जीतू जिराती ने दावा किया है कि जोड़-तोड़ का काम कांग्रेस कर रही है, लेकिन वह अपने मंसूबे में सफल नहीं होगी। कुछ ही देर में हमारे सभापति की घोषणा होगी।
गौरतलब है कि महापौर पद पर कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार चुनाव जीत चुकी है। वहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए बीजेपी का पूरा फोकस अब सभापति के चुनाव पर है, जिसे वह किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहती है। एक सवाल के जवाब में जीतू जिराती ने कहा कि डबरा में भले ही क्रॉस वोटिंग से नगर पालिका परिषद में उपाध्यक्ष कांग्रेस का चुना गया, लेकिन उसने कुछ ही देर में बीजेपी का दामन थाम लिया है। इससे कांग्रेस को नुकसान हुआ है।
जल विहार में कांग्रेसी और बीजेपी दोनों ही दलों के पार्षद पहुंच चुके हैं और वोटिंग शुरू हो चुकी है। कुछ ही देर में सभापति के नाम का ऐलान होगा। यहां कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अपने पार्षदों की घेराबंदी की थी। कांग्रेस ने लक्ष्मी गुर्जर का नाम अधिकृत प्रत्याशी के रूप में घोषित किया है, वही मनोज तोमर को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। जल विहार में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के अलावा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर आदि पहुंच चुके हैं।