ग्वालियर। ग्वालियर में रहस्यमय ढंग से लापता एक नगर निगम कर्मचारी का 17 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। 10 अक्टूबर की शाम को आखिरी बार लापता की अपनी पत्नी से बात हुई थी। करवाचौथ की शॉपिंग कराने के लिए बाजार ले जाने का वादा किया था, लेकिन वह घर ही नहीं लौटा। तभी से डेढ़ साल के बच्चे को गोद में लेकर आठ महीने की गर्भवती पत्नी उसकी तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रही है। पुलिस अभी त्योहार की ड्यूटी में व्यस्त थी, लेकिन अब जल्द ही लापता की कॉल डिटेल निकालकर उसकी पड़ताल कर रही है।
बता दें कि यह मामला ग्वालियर के जनकगंज स्थित छत्री मंडी निवासी मनीष गर्दे ( 43 ) नगर निगम कर्मचारी का हैं। जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ क्लर्क मनीष गर्दे की पत्नी मोनिका व डेढ़ साल की बेटी के साथ छत्री मंडी में निवास करते हैं । मनीष 10 अक्टूबर 2022 को सुबह 10:45 बजे अपनी पत्नी को लेकर ऑफिस के लिए निकला था। बीच में वह पत्नी को उसके मायके छोड़कर ऑफिस चला गया था, लेकिन वह ऑफिस से घर वापस नहीं लौटा। जिस दिन लापता हुआ था उसी दिन शाम 5 बजे पत्नी से फोन पर करवा चौथ का सामान लेने जाने के लिए बात हुई थी , फिर उसका फोन बंद हो गया था।
पत्नी को लगा कि उसका पति मनीष काम में व्यस्त हो गया होगा और रात तक वापस आ जाएगा , लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद मनीष की पत्नी मोनिका ने 2 दिन तक अपने स्तर पर उसकी तलाश की। उसने ऑफिस में जाकर पूछा तो उनका कहना था कि वह नौकरी पर आया तो था, लेकिन जल्दी घर चला गया था। रिश्तेदार से पूछताछ की , तो उनको भी उसके बारे में जानकारी नहीं थी। महिला ने जनकगंज, पड़ाव थाने और एसपी ऑफिस के चक्कर लगाए , लेकिन सुनवाई नहीं हुई। महिला 8 महीने की गर्भवती है । डेढ़ साल की बेटी राधा को लेकर पति को ढूंढने के लिए भटक रही थी। इसके बाद महिला एक बार फिर जनकगंज थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर लापता क्लर्क मनीष गर्दे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर किया था।
जैसे-जैसे समय गुजरता जा रहा है चिंता बढ़ती जा रही है
वही 17 दिनों से लापता क्लर्क मनीष गर्दी के परिजनों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। क्योंकि अब तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है उसका परिवार लगातार उसके घर आने की राह देख रहा है । भाई उसकी पत्नी मोनिका और डेढ़ साल की बेटी राधा का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है वही क्लर्क की डेढ़ साल की बेटी हर दिन अपनी मां से अपने पिता के बारे में पूछती है। तो उसकी मां उसे पिता का आने का दिलासा देकर चुप करा देती है। वहीं जनकगंज थाना प्रभारी आलोक परिहार का कहना है कि लापता क्लर्क मनीष गर्दे की वह लगातार तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है जल्दी कि वह उसे तलाश कर लेंगे।