ग्वालियर। ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में नगर पालिका कर्मचारियों की दादागीरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अनुसार नगर पालिका कर्मचारी एक फल वाले को पीटते नजर आ रहे हैं। कर्मचारी अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई करने पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार रोड पर लगे सब्जी एवं फल विक्रेता ठेले से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही थी। उन ठेले वालों को हटाने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कुछ अधिकारी गलियों में अतिक्रमण को हटा रहे थे। इस अतिक्रमण के दौरान शहर के बाजार से हाथ ठेला जब्त किए गए। जब्त ठेलों को डबरा तहसील सभागार में ले जाया गया। लेकिन शहर के बीचों बीच नगर पालिका कर्मचारियों ने हाथ ठेला वालों की जमकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से घबराए गरीब हाथ ठेला बालों ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई, जिस पर एसडीएम प्रदीप शर्मा ने हाथ ठेला वालों से सड़क पर ठेले नहीं लगाने की बात कही। सरेराह मारपीट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
हाथ ठेला वालों का आरोप है कि रोज आए दिन नगर पालिका के कर्मचारी ठेला वालों को यहां से ले जाते हैं और उसके बाद कुछ रुपये देकर उन्हें छोड़ देते हैं। इस वजह से उनकी रोजी-रोटी पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले पर एसडीएम प्रदीप शर्मा ने बताया कि मारपीट का वीडियो मेरे पास ही आया है। जानकारी जुटाई जा रही है अगर मारपीट का मामला है तो कार्रवाई की जाएगी।