नाबालिग से रेप के बाद हत्या, विधायक ने CM को लिख पत्र कही ये बड़ी बात 

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 11 जनवरी को एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा 14 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया था. बच्ची आरोपी की दुकान पर सामान लेने गई थी. जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बच्ची का शव आरोपी की दुकान की छत पर बरामद हुआ था. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी समेत उसकी पत्नी फरार हो गए थे|

 

इस घटना से परिवार और गांव के लोगों में आक्रोश है. क्षेत्रीय विधायक राम दांगोरे ने स्थानीय पुलिस पर घोर लापरवाही के आरोप लगाए. साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर धनगांव थाना इंचार्ज को तत्काल हटाने की अपील की है विधायक का कहना है कि आरोपी और उसकी पत्नी को फरार होने में गांव की ही कुछ महिलाओं ने मदद की है. बावजूद इसके पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं विधायक का आरोप है कि इस मामले में गवाही देने वाले लोगों को भी धमकाया जा रहा है|

विधायक ने अपने पत्र में कहा कि पुलिस ने मृत बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद उसे उसके शव को अस्पताल में ही छोड़ दिया. शव को वापस गांव तक भिजवाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई. वहीं अस्पताल वालों ने भी शव को एंबुलेंस से गांव तक भिजवाने के लिए पैसे की मांग की.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!