الرئيسية प्रदेश बीजेपी विधायक की फेसबुक पर जय श्रीराम लिखने पर मुस्लिम की कर...

बीजेपी विधायक की फेसबुक पर जय श्रीराम लिखने पर मुस्लिम की कर दी धुनाई

भोपाल। भोपाल में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा की फेसबुक पोस्ट के कमेंट में जय श्रीराम लिखने पर मुस्लिम शख्स को उसके ही समुदाय के लोगों ने पीटा। घर में घुसकर तोड़फोड़ की। उसे कौम का गद्दार कहा। पीड़ित मुनव्वर अंसारी पेशे से कारपेंटर है। उसका आरोप है कि उसके ही समुदाय के तीन लोगों ने उसकी पिटाई की है। अपने समर्थक के साथ मारपीट होने पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बिलखिरिया थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए कहा है। टीआई ने जानकारी के देते बताया कि मुन्नवर भी थाना पहुंचा था, लेकिन उसने शिकायती आवेदन नहीं दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

मुनव्वर कोकता इलाके का रहने वाला है। उसने बताया कि वह भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा से जुड़ा है। उनका समर्थन करता है। फेसबुक में रामेश्वर शर्मा की पोस्ट पर उसके जय श्रीराम के कमेंट और अपने ही पोस्ट को लाइक करने पर उसके साथ मारपीट की गई। मुनव्वर ने पड़ोसी सोहेल अहमद ने उसका कमेंट पढ़कर मोहल्ले में यह बात फैला दी कि वह हिंदूवादी नेताओं का साथ देता है।

 

वह कौम के साथ गद्दारी कर रहा है। मोहल्ले की रहमत मस्जिद में आरोपियों ने उसे सबक सिखाने का फैसला लिया। बुधवार शाम 7 बजे सारिक अंसारी, सुलेमान, सोहेल अहमद समेत 15 लोग उसके घर में घुस आए। उसकी पत्नी को भी पीटा गया। घर के बर्तन फेंक दिए। बोले- अब बुला लो बजरंग दल वालों को…। बेटे ने डायल-100 को सूचना दी, लेकिन पुलिस मोहल्ले में तो आई। उसके घर नहीं आई। सोहेल के ऑफिस में चाय पीकर चली गई।

 

मुनव्वर के दो बेटे, चार साल की बेटी शिरीन है। उसका कहना है कि मोहल्ले के लोगों ने उसकी चार साल की बेटी तक को नहीं छोड़ा। उसे भी उठाकर पटक दिया। उसे पैर से कुचलने का प्रयास किया। अब आरोपी मोहल्ला छोड़ने के लिए धमका रहे हैं। वह धमकी दे रहे कि मोहल्ले में रहना मुश्किल कर देंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version