G-LDSFEPM48Y

ममेरे भाई ने लॉज में शादीशुदा महिला से किया रेप

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में 31 साल की शादीशुदा महिला से निकाह का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता खंडवा जिले की रहने वाली है। आरोपी नर्मदापुरम का रहने वाला है। जो दूर के रिश्ते में पीड़िता के मामा का बेटा है। आरोपी ने नर्मदापुरम की पुष्पक लॉज में ले जाकर दुष्कर्म किया। रेप के बाद वह निकाह करने से मुकर गया। पीड़िता ने 15 अगस्त को महिला थाने में शिकायत की। तीन बार पीड़िता नर्मदापुरम के थाने पहुंची। लेकिन जांच का कहकर उसे लौटा दिया। पीड़िता ने राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष गजेंद्र राव से संपर्क किया। जिसके बाद शिकायत के 15 वें दिन का केस दर्ज किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ओर भी लड़कियाें को अपने प्रेम जाल में फंसाकर धोखा दे रहा है।

मैं और मेरे पति हम दोनों अलग रहते हैं, जिनकी मेरे दो बच्चें हैं। मेरे रिश्ते के मामू के लड़के से नवंबर 2021 में जान-पहचान हुई। उसने रिश्तेदारों से मेरा मोबाइल नंबर लिया और मुझे रोज फोन लगाने लगा। एक बार जब फोन उठाया तो उसने मुझसे कहा कि तुम्हें पंसद करता हूं, निकाह करना चाहता हूं। मैं तुम्हारा और तुम्हारे दोनों बच्चों का ख्याल रखूंगा। मैंने कहा कि तुम पहले अपने अम्मी और अब्बू से बात कर लो। वह बोला कि मैं बात कर लूंगा। मैं उसकी बातों में आ गई और मिलना-जुलना शुरू हो गया। मैं उसके साथ एक बार उसके घर भी गई थी। 8 अगस्त 2022 की रात को फोन कर कहा कि तुमसे निकाह करना चाहता हूं, इसलिए तुम नर्मदापुरम आ जाओ। 9 अगस्त को मैं छनेरा से नर्मदापुरम ट्रेन से आई। रात 9 बजे मुझे एक लॉज ले गया। जहां बोला कि रात हो गई, 10 अगस्त को निकाह करेंगे। जिसके बाद उसने रात में गलत काम किया। अगले दिन वह निकाह करने के बजाय मुझे बस स्टैंड छोड़कर चला गया। मैंने घर आकर अपने परिजन को सारा घटनाक्रम बताया। जुनैद से मैंने बार-बार निकाह का बोला। लेकिन वह मुझे झांसा दे रहा।

महिला थाना एसआई वैशाली उइके ने बताया पीड़िता शादीशुदा है। निकाह का झांसा देकर आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश जारी है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!