الرئيسية एमपी समाचार जनता की सेवा करना ही मेरा परम कर्तव्य : ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न...

जनता की सेवा करना ही मेरा परम कर्तव्य : ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह

ग्वालियर। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आज अपने निवास पर मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया तथा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप सभी की सेवा करना ही मेरा परम कर्तव्य है और मैं निरंतर सभी की सेवा करता रहूंगा।

ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह ने कहा कि आप सभी ने मुझे एक-एक रूपया दिया था, जिसका कर्ज में हमेशा चुकाता रहूंगा और शासन की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए यदि कोई भी कर्मचारी आपसे पैसा मांगता है, तो आप उसकी शिकायत मेरे निवास पर लगी पेटी में डालें वह पेटी में स्वयं खोलूंगा और शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखकर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने आज अपने निवास पर लगभग 350 से अधिक हितग्राहियों को हाथ ठेला, पेंशन, पात्रता पर्ची मजदूरी कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं के लाभ वितरित किए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version