कृषि मंत्री तोमर ने कहा है कि मंडियां खत्म नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के संदर्भ में जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने का प्रयास किया गया है. तोमर ने कहा कि एपीएमसी मंडियों को और मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मंडियों को और संसाधन दिए जाएंगे. कृषि अवसंरचना फंड को आत्मनिर्भर भारत के तहत एक लाख करोड़ रुपये प्रवर्धित किया गया है उस फंड का उपयोग APMC कर सकेगी.
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारे देश में एक बड़े क्षेत्र में नारियल की खेती होती है. इसका उत्पादन बढ़े और किसानों को सहूलियत दिया जा सके इसके लिए 1981 में नारियल बोर्ड एक्ट लाया गया था. इसमें हम संशोधन करने जा रहे हैं. बोर्ड का अध्यक्ष गैर शासकीय व्यक्ति होगा.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज हम लोगों ने ये भी निर्णय लिया है कि यदि व्यक्ति एक से अधिक परियोजना (अधिकतम सीमा 25 और ये परियोजना अलग-अलग स्थान पर करना होगा) करेगा तो हर परियोजना पर अलग-अलग 2 करोड़ रुपये तक ब्याज पर छूट और गारंटी की पात्रता रहेगी.
Recent Comments