भोपाल। कनार्टक की एक चुनावी रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीले सांप की तरह बताए जाने से उठा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही खरगे ने अपने बयान के लिए बाद में सफाई देते हुए खेद व्यक्त किया हो, लेकिन भाजपा नेता लगातार उनके खिलाफ हमलावर हैं। प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने खरगे के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वास्तव में कांग्रेस की मानसिकता, संस्कृति और विचारधारा ही जहरीली है। उन्होंने खरगे पर तंज कसते हुए कहा कि मैं हैरान हूं कि वो अपनी बातों में इतना ज़हर कहां से लाते हैं। क्या वो 10 जनपथ पर रिचार्ज कराने जाते हैं। गुजरात चुनाव हुए तो वहां बोल दिए। यहां चुनाव हुआ तो यहां बोल दिए।
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि दरअसल कांग्रेस की मानसिकता जहरीली है और इनकी संस्कृति भी जहरीली है। बोलने को लेकर ही राहुल गांधी को सजा हुई, बोलने को लेकर ही दिग्विजय सिंह पर आरोप तय हुए। ये जनाधारविहीन लोग हैं और चर्चाओं में रहने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं। कांग्रेस की विचारधारा ही जहरीली होती जा रही है। अमृत महोत्सव और सुशासन के, गुड गवर्नेंस के जनक प्रधानमंत्री मोदी के लिए इस तरह की जहरीली बातें बोलना इनको शोभा नहीं देता। मोदीजी ने भारत के मान को विश्व में बढ़ाया है। आज पूरा भारत और विश्व मोदीजी के नाम पर गौरवान्वित होता है।
नरोत्तम ने कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी तंज कसा। दिग्विजय ने हाल ही में एक जगह पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि वो कांग्रेस जोड़ने निकले हैं। उनके इस बयान पर नरोत्तम ने कहा कि दिग्विजय सिंह जो भी बोल रहे हैं, पहले से बोलते आएं हैं, पर कमल नाथ नहीं समझ रहे हैं। उनकी सभा में तो कोई नहीं आता। इसलिए वो कांग्रेस को इकट्ठा करते घूम रहे हैं और जहरीले बोल बोलते हैं।