الرئيسية एमपी समाचार नरोत्तम दादा ने बल्लेबाज़ी में दिखाए कमाल, देखिए Video

नरोत्तम दादा ने बल्लेबाज़ी में दिखाए कमाल, देखिए Video

दतिया। सियासी पिच पर BJP के सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा क्रिकेट मैंदान में कम नही हैं। शनिवार को दतिया के बड़ौनी में टूर्नामेंट का शुभारंभ करने पहुंचे नरोत्तम दादा ने जमकर बल्लेबाज़ी की।

दादा नरोत्तम ने क्रिकेट पिच पर भी मचाया धमाल

 

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शनिवार को दतिया पहुंचे। दतिया में कार्यकर्ताओं स मेल मिलाप कर बड़ौनी रवाना हुए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बड़ौनी पहुंचे जहां क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होना था। नरोत्तम ने टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया, इसके बाद उन्होंने क्रिकेट की पिच पर भी कमाल दिखाया। बल्ला थामकर मैंदान में उतरे नरोत्तम ने एक ओवर तक बल्लेबाजी की। इस दौरान गेंद को सीमारेखा के पार भी पहुंचाया। इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही ग्रामीण क्षेत्र की टीमों के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

 

कचरा मुक्त शहर के लिए झाड़ू भी लगाई 

 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में नगरपालिका के कचरा छोड़ो अभियान में शिरकत की है। गृहमंत्री ने “कचरा दतिया छोड़ो अभियान” शामिल होकर झाड़ू भी लगाया। इस दौरान गृहमंत्री ने आम नागरिकों से स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील की है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version