13.4 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

नरोत्तम मिश्रा बोले गांधी परिवार के सामने कांग्रेस घुटने ने टेकती आई है  

Must read

भोपाल | गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज शिवराज की सुवासरा में जनता के समक्ष ‘दंडवत पर कहा कि कांग्रेस जिंदगी भर गांधी परिवार के आगे घुटने टेकती आई है। वहीं जनता और भगवान ही जनार्दन, अपने आराध्य के सामने घुटने टेकने में क्या  गलत है। जनता की पीडा वही समझ सकता है जो जनता के बीच का हो। उन्होंने पूर्व मंत्री पटवारी के वायरल वीडियो पर कहा जनता से ज्यादा सवाल न पूछें तो ही कांग्रेस के लिये बेहतर है नहीं तो कई हकीक़त सामने आएंगी।

 

दरअसल, आज मीडिया से चर्चा के दौरान नरोत्तम ने कांग्रेस (Congress) को जमकर आड़े हाथों लिया  मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन होती है और अपने इश यानी भगवान रूपी जनता के सामने घुटने टेक कर झुके रहना हर जन प्रतिनिधि का कर्तव्य होता है लेकिन इसका महत्व वो लोग नहीं समझेंगे जो जिंदगी भर गांधी परिवार (Gandhi family) के सामने घुटने टेके रहे।

 
कमलनाथ ने तो अपने 15 महीने के कार्यकाल में पूरे प्रदेश को ही घुटनों पर ला दिया था।  कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में की गई आपत्तिजनक टिण्पणी पर नरोत्तम बोले कि क्या गरीब परिवार में जन्म लेना कोई पाप है और एक गरीब का दर्द वही जान सकता है जो गरीबी का एहसास कर चुका हो। कमलनाथ जैसे लोग तो सोने की चम्मच लेकर मुंह में पैदा हुए हैं ।
 
 
यह भी पढ़े :बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन, दिल्ली के मेदांता में ली अंतिम सांस
 
 
 वे गरीब का दर्द क्या जाने? कमलनाथ जैसे उद्योगपतियों को तो केवल गरीब से ज्यादा सलमान और जैकलीन की चिंता रहती है जीतू पटवारी  के सामने कमलनाथ सरकार के बारे में महिला द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर नरोत्तम ने कहा कि जनता का मुंह ज्यादा न खुलवाएं क्योंकि जब जब जनता मुंह खोलेगी कमलनाथ सरकार की बुराइयां सामने ही आएंगी ।
 
 
 
इसलिए जनता से ज्यादा सवाल न पूछे तो ही इनके लिए बेहतर है, नहीं तो और हक़ीकत सामने आएंगी।शहडोल के एडीजी जनार्दन के ऑडियो वायरल मामले में पूछे जाने पर नरोत्तम ने कहा कि उन्होंने भी वह ऑडियो सुना है और जल्द ही वे तथ्यो की जांच करके आवश्यक कार्रवाई कराएंगे।
 
 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!