भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का अपने ही पार्टी के खिलाफ बयान सामने आने के बाद राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। बयान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शायद नबी ने गुलाम को आज़ाद होने को कहा होगा, फिलहाल देर आए दुरुस्त आए। दरअसल बिहार चुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने अपनी भड़ास निकाली है। गुलाम नबी ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा है|
कि हमारा ढांचा कमजोर है, हमें ढांचा पहले खड़ा करना पड़ेगा। फिर उसमें कोई भी नेता हो चलेगा। सिर्फ नेता बदलने से आप कहेंगे कि पार्टी बदल जाएगी, बिहार आएगा, मध्य प्रदेश आएगा, उत्तर प्रदेश आएगा, नहीं वो सिस्टम से बदलेगा’। उन्होंने आगे कहा कि ‘5-स्टार से चुनाव नहीं लड़े जाते। हमारे नेताओं के साथ समस्या है कि अगर टिकट मिल गया तो 5-स्टार में जाकर बुक हो जाते हैं। एयर कंडीशनर गाड़ी के बिना नहीं जाएंगे, जहां कच्ची सड़क है वहां नहीं जाएंगे।