नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज कहा कांग्रेस के ये नेता न 3 में हैं न 13 में

भोपाल |कोरोना काल में कांग्रेस नेता पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की ओर से हर मुद्दे पर ट्वीट किये जा रहे हैं. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी आज जवाबी हमला करने का मौका मिल गया. उन्होंने कहा घर पर बैठे-बैठे ट्वीट करने वाले ये दोनों नेता किसी काम के नहीं हैं. इसलिए सोनिया गांधी ने कोरोना टास्क फोर्स की टीम में एमपी के किसी भी नेता को शामिल नहीं किया

नरोत्तम मिश्रा ने कहा एमपी कांग्रेस के ये नेता न तीन में हैं और न 13 में हैं. एमपी से दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भले नहीं लेना हो, लेकिन कांग्रेस में सुरेश पचौरी जैसे बड़े औरबड़े नेता भी हैं. सोनिया गांधी ने उन्हें भी नहीं लिया. उन्होंने कहा कि घर पर बैठे-बैठे ट्वीट करने वाले नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने किसी भी कमेटी में लेने के योग्य नहीं समझा है. अब तो इन्हें समझ जाना चाहिए कि बंद कमरे में बैठे-बैठे काम नहीं चलेगा. घर से बाहर निकल कर मैदान में आना पड़ेगा

नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस का एक भी नेता नहीं मिला जिसने गरीबों को खाना खिलाया हो और पानी पिलाया हो. कांग्रेस सिर्फ टीवी और ट्विटर तक ही सीमित रह गई है. विगत दिनों हुए 5 राज्यों के चुनाव परिणाम भी बताते हैं कि जनता ने भी उन्हें किसी लायक नहीं समझा है. कांग्रेस की सरकार में माफिया फला फूला होगा. लेकिन बीजेपी सरकार में माफिया को नहीं पनपने दिया जाएगा, जो भी रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे हैं वो नरपिशाच हैं

नरोत्तम मिश्रा ने कहा संघ कोरोना काल में लगातार मेहनत कर रहा है. देश में रिकॉर्ड कोविड सेंटर बनाए गए हैं. संघ के जितने भी प्रकल्प हैं वो सभी जनभावना को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं. जब-जब देश में आपदा और संकट की घड़ी आई है संघ और उसके सभी प्रकल्प जनता के बीच, जनता के साथ खड़े हुए हैं. कोरोना के इस संकट काल में सेवा भारती ने रिकॉर्ड कोविड केयर सेंटर पूरे देश में बनाए हैं. आज इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , भारतीय जनता पार्टी का पूरा परिवार, समस्त अनुषांगिक संगठन सभी मिलकर जनता की सेवा कर रहे हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!