الرئيسيةएमपी समाचारनरोत्तम मिश्रा ने इमरती देवी के अपमान पर दिया बड़ा बयान

नरोत्तम मिश्रा ने इमरती देवी के अपमान पर दिया बड़ा बयान

भोपाल। नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कमलनाथ और राहुल गांधी के बयानों पर दी प्रतिक्रिया, कहा कमलनाथ लंबे समय से राहुल गांधी को अनदेखा कर रहे है। कांग्रेस में दो तरह के लोग है, एक बुजुर्ग लोग और दूसरे प्रौढ़ लोग है। कमलनाथ पर कहा शायद उम्र हावी हो गई इसलिए ऐसा हो रहा है। नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आगे कहा, कमलनाथ ने पहले कर्ज माफी का कहा लेकिन कर्ज माफ नही किया। लोकसभा में कमलनाथ सिर्फ नकुल को जीतने में लगे रहे। आगे कहा कमलनाथ ने राहुल की तस्वीर ही हटा दी।  अब चौथी बार ऐसा हुआ जब कमलनाथ के लिए चार तारीख का चार्टर बुक होगा। कमलनाथ का जाना तय है।

परिणाम जो भी हो कुछ दिनों में कांग्रेस की खेमे बाजी दिखने वाली है।

ये भी पढ़े : तुलसी सिलावट ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया, अब राजपूत की बारी

इमरती देवी अपमान पर भी बोले नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra)

नरोत्ताम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इमरती देवी के अपमान पर कमलनाथ के माफ़ी नही मांगने पर कहा, नवदुर्गा के पावन पर्व पर नारी शक्ति का अपमान जनता सहन नही करेगी। कांग्रेस चाहती है की कमलनाथ की असफलता छुपी रहे। बिसहुलाल की गलती पर नरोत्तम मिश्रा के द्वारा माफ़ी मांगने पर कहा कि में कोई कमलनाथ थोड़ी हु, जो माफ़ी नही मांगूगा। उषा ठाकुर के बयान पर दी प्रतिक्रिया

असम जैसे हालात बनेंगे तो विचार करेंगे।

ये भी पढ़े : कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 54,044 नए मामले, आकड़ा 76 लाख पार

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!