राजगढ़। राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में इन दिनों बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा सुना रहे हैं। बुधवार को हनुमंत कथा के समापन पर सर्व समाज के प्रतिनिधियों को मंच से संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सरकार का फायदा कैसे होगा, नेताओं का काम है फूट डालो और राजनीति करो, अंग्रेज चले गए उनका बीज बचा हुआ है, यह बात कोई इसलिए नहीं बोल रहा है क्योंकि सब को डर है और हम इसलिए बोल रहे हैं। ये हम जानते है कि हमारे पीछे विरोधी लगे हुए हैं और हमें यह भी पता है कि बोल्ड आउट होना है, लेकिन एक धीरेंद्र कृष्ण को कोई मिटाएगा, तब तक हम घर-घर धीरेंद्र कृष्ण की यात्रा प्रारंभ कर देंगे।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। उनकी कथा में हजारों की संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए पहुंचते हैं। कुछ वक्त पहले उनका एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने धर्मांतरण करने वालों की ठठरी और गठरी बंधने की बात कही थी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी कथा के माध्यम से सनातनी राष्ट्र बनाने की बात भी अक्सर कहते नजर आते हैं।
Recent Comments