घर में सो रहे ग्रामीणों को नक्‍सलियों ने उतारा मौत के घाट

छत्‍तीसगढ़। छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्‍सल प्रभावित ओयाम तिमनेनार गांव के एक ग्रामीण को नक्‍सलियों ने मौत के घाट उतार दिया। खबरों के अनुसार नक्‍सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्‍या कर दी है। हालांकि इस घटना की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

दरअसल, यह घटना मिरतुर थाना के ओयाम तिमनेनार गांव का है। जानकारी के अनुसार यहां नक्‍सलियों ने घर में सो रहे एक ग्रामीण की हत्‍या कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुखबिरी के शक में नक्‍सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि इस घटना की अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खबरों के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही मिरतुर थाना की पुलिस घटनास्‍थल के लिए रवाना हो गई है।

 

इससे पहले बीजापुर पुलिस ने नक्सलियों के दो हजार रुपये के नोट लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहे आरोपित नक्सल सहयोगी नागुल सत्यनारायण को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो हजार रुपये के 30 नोट वाले 60 हजार रुपये को भी जब्त किया है।

 

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल में नक्सलियों का पैसा बैंक में जमा करने आवापल्ली आ रहा है। बासागुड़ा पुलिस ने हीरापुर हनुमान चौक के पास हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल CG-20 जे 0210 के चालक को रोककर पूछताछ के बाद तलाशी ली।

 

उसके पास रखे बैग से दो हजार रुपये के 30 नोट के 60 हजार रुपये, सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक के दो पास बुक, एक एंड्राइड मोबाइल फोन, नक्सलियों के पाम्पलेट व मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपित नागुल सत्यनारायण ने बताया कि उसूर एरिया कमेटी के एलओएस सदस्य झाड़ी कन्ना व नरसापुर आरपीसी अध्यक्ष हड़मा कुंजाम ने यह रुपये बैंक में जमा कराने दिए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!