एनसीबी करेगी ड्रग केस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ

नई दिल्ली । फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में जांच जारी है। इस केस की मुख्य आरोपी और फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से आज एनसीबी ड्रग्स मामले में पूछताछ करेगी। मुंबई पुलिस के साथ रिया एनसीबी दफ्तर पहुंच चुकी है, जहां उनसे एनसीबी के अधिकारियों के द्वारा पूछताछ की जाएगी। इससे पहले एनसीबी रिया को समन देने के लिए पहुंची थी। एनसीबी के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा था, रिया को समन दिया गया है। वह अपने घर पर थी।

एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को समन जारी कर आज जांच में शामिल होने और खुद या टीम के साथ आने के लिए कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया और शौविक के आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कया  अब रिया की गिरफ्तारी की बारी है? रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनसिंदे ने कहा, रिया गिरफ्तारी के लिए तैयार है क्युकी यह डायन-हंट है। अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो उसे अपने प्यार का परिणाम भुगतना पड़ेगा। निर्दोष होने के कारण उसने बिहार पुलिस द्वारा सीबीआई, ईडी और एनसीबी के साथ सभी मामलों में अग्रिम जमानत के लिए किसी भी अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाया। सुशांत सिंह राजपूत केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में रिया चक्रवर्ती क भाई शौविक चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिर तार किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!