तेल गोदाम में आग भड़काने से आसपास के घर कराई खाली

सागर। शहर में तिलक गंज स्थित लच्छू चौराहे के पास एक तेल की दुकान में बुधवार को दोपहर के वक्त अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें दूर तक दिखाई देने लगी। सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। लेकिन गोदाम में तेल का स्टॉक अधिक होने की वजह से आग बुझाने के काम में काफी मशक्कत हो रही है।

 

आग बुझाने के दौरान धुएं के गुबार उठ रहे हैं जो कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे हैं। घने काले धुएं की वजह से आसपास के घरों में भी कालिख पुत गई है। जिस गोदाम में आग लगी है, उससे सट कर ही एक अन्य तेल की गोदाम भी है। वही पीछे लकड़ी का टाल है, इससे आग और भड़कने की आशंका बनी हुई है। दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हैं।

 

प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से आसपास की लोगो से घर खाली किए जाने का एलान कराया जा रहा है। गोदाम से धुआं उठने की वजह से इससे नुकसान हो सकता है। इसकी सूचना भी लोगों को दी जा रही है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!