दमोह: कोरोना संक्रमण पर विधानसभा उपचुनाव भारी पड़ रहा है। यहां उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने के 24 दिन बाद कोरोना संक्रमण दोगुना हो गया है। रोजाना 25 से 30 संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। मौतों की संख्या 110 के करीब पहुंच गई है, जबकि सरकारी आंकड़े में 94 ही दर्ज हैं। हालात यह हैं कि 94 भी संख्या मान ली जाए, तो दमोह मध्यप्रदेश में मौतों के मामले में नौवें नंबर पर है। उससे ऊपर सिर्फ इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रतलाम, खरगोन ही हैं। इन सभी शहरों में संक्रमण बढ़ने से लॉकडाउन है, लेकिन यहां इलेक्शन को ज्यादा जरूरी मानकर लॉकडाउन के दायरे से बाहर कर दिया गया है। सभाओं में भीड़ उमड़ रही है। तस्वीरें वायरल हैं जिन्हें देखकर पूरा प्रदेश यही कमेंट कर रहा है कि चुनाव हैं जहां, कोरोना नहीं आता वहां..
हालत यह हैं कि गुरुवार को 30 नए संक्रमित सामने आए। इसके साथ ही दमोह में अब तक 3507 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इस समय 105 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 13 मरीजों का उपचार ICU में चल रहा है। बावजूद इसके प्रशासन दमोह में संक्रमण की रोकथाम के लिए न तो कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करा पा रहा है और न ही लॉकडाउन जैसे निर्णय लिए गए हैं। जबकि पूरे प्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
- बिगड़ सकती है दमोह की स्थिति
दमोह में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके बाद भी उपचुनाव के चलते आमसभाएं और भीड़ जमा करने का सिलसिला जारी है। भीड़ के बीच कोरोना गाइडलाइन का भी पालन नहीं हो रहा है। हालात यही रहे तो 17 अप्रैल को मतदान के बाद दमोह की स्थिति बिगड़ सकती है। संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
बता दें, हाल में दमोह में आयोजित आमसभा में शामिल होने के दो दिन बाद प्रदेश के राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
- नोटिफिकेशन जारी होने के बाद के पांच दिनों की स्थिति
-16 मार्च को 7 संक्रमित
-17 मार्च को 5 संक्रमित
-18 मार्च को 12 संक्रमित
-19 मार्च को 10 संक्रमित -20 मार्च को 11 संक्रमित
- दमोह में 20 मार्च को कोरोना की स्थिति
– 3009 कोरोना मरीज मिल चुके थे
– 93 लोगों की कोरोना से मौत हुई
– 2827 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए।
– 182 केस एक्टिव थे। - चुनावी सभाओं के बाद पिछले पांच दिनों में कोरोना की स्थिति
– 4 अप्रैल को 23 संक्रमित मरीज
– 5 अप्रैल को 29 संक्रमित मरीज
– 6 अप्रैल को 28 संक्रमित मरीज
– 7 अप्रैल को 30 संक्रमित मरीज
– 8 अप्रैल को 30 संक्रमित मरीज मिले
अब तक मिले कोरोना मरीज- – 3507 स्वस्थ्य हुए- 2963 एक्टिव केस – 199 मौत- 110