الرئيسية खेल नीरज चोपड़ा गोल्ड से चूके, पीएम मोदी बोले- नीरज एक्सिलेंस के उदाहरण...

नीरज चोपड़ा गोल्ड से चूके, पीएम मोदी बोले- नीरज एक्सिलेंस के उदाहरण हैं

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिंपिक में जेवलिन थ्रो इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। 26 वर्षीय नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही नीरज दो ओलिंपिक में लगातार मेडल जीतने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले रेसलर सुशील कुमार और शटलर पीवी सिंधु ने लगातार दो ओलिंपिक में मेडल जीते थे।

इस इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर ओलिंपिक का नया रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल जीता। अरशद के दो थ्रो 90 मीटर से अधिक के रहे। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर भाला फेंककर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा दर्शकों के पास पहुंचे और एक दर्शक से तिरंगा लेकर उसे ओढ़कर ग्राउंड का चक्कर लगाया।

नीरज की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “नीरज उत्कृष्टता का प्रतीक हैं। उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।” नीरज की मां ने कहा, “हमारे लिए सिल्वर ही गोल्ड जैसा है, जिसने गोल्ड जीता वह भी मेरे बेटे जैसा ही है।” नीरज के पिता ने कहा, “चोट की वजह से थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन नीरज का मेडल विनेश के जज्बे को समर्पित है।”

error: Content is protected !!
Exit mobile version