धर्मेंद्र शर्मा ग्वालियर। जिले में 21 जून को महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत कार्य में लापरवाही बरतने और अनुपस्थित रहने पर 21 शिक्षकों और 7 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की गई है। अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर ग्रामीण के द्वारा इन सभी की वेतन वृद्धि पर रोक लगाकर इन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।
दरअसल ग्वालियर ग्रामीण अनु विभाग के अंतर्गत 21 जून को महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत 10 हज़ार लोगों का टीकाकरण किया गया है और लगातार वैक्सीनेशन का अभियान चलता रहेगा। किल कोरोना सर्वे एवं वैक्सीनेशन कार्य अभियान में सभी विभागों के मैदानी अमले की ड्यूटी लगाई गई है।
शासन की इस महत्वपूर्ण अभियान में कार्य में लापरवाही बरतने और अनुपस्थित रहने पर अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर ग्रामीण एचबी शर्मा के द्वारा 21 शिक्षकों की 2-2 वेतन वृद्धि रोकी गई है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही 7 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की इस माह का वेतन राजसात करने और उन्हें पदीय दायित्वों से मुक्त करने संबंधी नोटिस जारी किए गए हैं।
Recent Comments