पड़ोसी ने महिला के साथ जमकर की मारपीट, पत्थर से फोड़ा सिर

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में पड़ोसियों के बीच जमकर लात घूंसे चल गए। प्लास्टिक के पाइप से भी महिला और युवक को पीटा गया। इस मामले में दोनों ही पक्षों ने इंदरगंज थाने में अपना-अपना आवेदन पेश किया है और कार्रवाई की मांग की है। महिला से मारपीट करने का एक वीडियो भी सामने आया है। घायल महिला की शिकायत पर मारपीट करने वालों खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

बता दें कि कमल सिंह के बाग में संकरी गली में रहने वाले पड़ोसियों के बीच रास्ते पर अतिक्रमण करने और वहां से निकलने को लेकर विवाद हो गया था। यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की महिलाएं युवक बाहर निकल आए और एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। खास बात यह है कि घटना के दो वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जिसमें पड़ोसियों के बीच गुत्थमगुत्था होती हुई दिखाई दे रही है ।पुलिस के अधिकारियों के पास भी यह वायरल वीडियो पहुंचा है। वहीं कुछ लोगों ने थाने में आकर एक दूसरे की शिकायत भी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस ने फिलहाल मामले जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि यह मामला रास्ते को रोकने को लेकर शुरू हुआ था लेकिन पड़ोसियों के बीच वाद विवाद से शुरू हुआ यह मामला जल्द ही मारपीट में बदल गया। वायरल वीडियो में पीली टीशर्ट पहने एक व्यक्ति महिला के साथ भी मारपीट करने से बाज नहीं आ रहा है। वही यह एक युवक को बाल पकड़कर घसीटते हुआ भी दिखाई दे रहा है। बाद में पीली शर्ट वाले युवक की अन्य युवकों द्वारा मारपीट की गई है ।इस मामले में सीएसपी विजय भदोरिया का कहना है कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है दोनों ही पक्षों में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस तथ्यों के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज करेगी। उन्होंने बताया कि आम रास्ते पर एक दूसरे के हक जताने के कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!