ग्वालियर। साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। बच्ची के साथ पड़ोसी ने गलत काम किया। इसी बीच बच्ची की नानी का निधन हो गया तो उसकी मां उसे लेकर साथ चली गई। तीन दिन बाद जब रविवार को वह लौटकर आई तो आरोपित ने फिर उसे बुलाया। यह देखकर बच्ची रोने लगी। बच्ची चीखी और पिता के पास पहुंची। बच्ची ने पिता से कहा-अंकल गंदा काम करते हैं। इसके बाद पिता को पड़ोस में रहने वाली दूसरी बच्ची ने पूरी घटना बताई। बच्ची का पिता उसे थाने लेकर पहुंचा। मुरार थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि मुरार क्षेत्र की रहने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। बच्ची के पड़ोस में रहने वाला युवक होटल में कुक का काम करता है। उसने सात जून को दोपहर में बच्ची को अपने घर टाफी के बहाने बुलाया। बच्ची के साथ गलत हरकत की। जब बच्ची ने रोका और रोई तो वह धमकाने लगा। बच्ची को थप्पड़ मारे। बच्ची बुरी तरह डर गई। वह अपने घर पहुंची। इसी बीच बच्ची की नानी का निधन हो गया। बच्ची को लेकर उसकी मां चली गई। बच्ची चुप रही। रविवार को बच्ची को लेकर उसकी मां घर आई। शाम को बच्ची को पड़ोसी फिर बुलाने लगा। बच्ची डर रही थी। बच्ची के पिता ने उसे जाने के लिए कहा तो बोली अंकल गंदा काम करते हैं। इसी बीच पड़ोस में रहने वाली साड़े चार साल की बच्ची आ गई। उसने बताया कि बच्ची के साथ पड़ोसी ने ज्यादती की थी। पिता दंग रह गया।
पिता ने आरोपित को पकड़ने दौड़ लगाई। हंगामा होने पर पूरा मोहल्ला इकठ्ठा हो गया। रात में पुलिस थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।बच्ची दरवाजे से बाहर नहीं रख रही कदमः इस घटना से बच्ची बुरी तरह सहम गई। बच्ची घर के दरवाजे के बाहर भी कदम नहीं रख रही थी। आरोपित उसे बुला रहा था तो वह अंदर भाग रही थी। आरोपित ने पड़ोसी की उस बच्ची को भी जान से मारने की धमकी दी थी धमकाया जिसने घटना देख ली थी।
Recent Comments