मुरैना। मुरैना में महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना जौरा कस्बे की है। बात सिर्फ इतनी सी थी कि महिला के पड़ोसी उसके घर के सामने कचरा डालते थे। इस पर महिला ने जब आपत्ति जताई तो उसको सड़क पर पीटा। महिला ने जौरा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रेनू जाटव, निवासी कमानी का पुरा, जौरा के घर के सामने उसके पड़ोसी रमेश, देवो व अन्य महिलाएं कचरा डाल जाती थीं। हर दिन उनका यही क्रम चलता रहता था। कचरा डालने से महिला के घर में दुर्गन्ध आती थी जिससे उसके घर का माहौल खराब होता था। उसके घर पर आने वाले मेहमानों ने उससे कई बार कहा कि तुम्हारे घर के सामने यह लोग कचरा डाल जाते हैं, तुम इस पर आपत्ति क्यों नहीं करती, लेकिन महिला इस बात से डरती थी। उसका पति मजदूरी करता है तथा वह डरती थी कि वह गरीब है और उसके पड़ोसी दबंग,कहीं ऐसा न हो कि वे लोग उसे कोई नुकसान पहुंचा दें।
आखिर एक दिन रोज-रोज की दुर्गंध से तंग आकर उसने कचरा डालने वाले पड़ोसियों से कहा कि वह उसके दरवाजे पर कचरा न डाला करें। यह बात पड़ोसियों को नागवार गुजरी और वे सब एक राय होकर आए और उसको जमीन पर पटक कर पीट डाला। अपने साथ हुई मारपीट की दुर्व्यवहार से आहत महिला जौरा पुलिस थाने पहुंची और वहां जाकर उसने उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।